Course Name : B.A, B.Sc, B.Com Semester-1 (2024-28) Online Admission Form Apply 2024
Published Date : 25-04-2024
Short Information :इंटर पास विद्यार्थी मगध विश्वविद्यालय बोधगया में बीए बीएससी बीकॉम स्नातक शैक्षणिक सत्र 2024-28 में नामांकन लेना चाहते हैं तो नामांकन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है इच्छुक विद्यार्थी नीचे दिए गए लिंक बीए बीएससी बीकॉम पर क्लिक करके अपना फॉर्म को भर सकते हैं|
Magadh University, Bodh Gaya (MU) CBCS UG Semester-1 Session (2024-28) Online Admission 2024 www.examfind.in |
Note-उपर्युक्त विषय के संबंध में निर्देशानुसार सूचित करना है कि मगध विश्वविद्यालय, बोधगया अन्तर्गत अंगीभूत एवं सम्बद्धता प्राप्त महाविद्यालयों में सत्र-2024-28 नामांकन Online प्रक्रिया के तहत किया गया है, किन्तु नामांकन की अन्तिम प्रक्रिया (On-spot) की अन्तिम तिथि में छात्र/छात्राओं का Updation कुछ त्रुटियों होने के कारण नहीं हो सका था।
अब वैसे सभी छात्र/छात्राओं का नामांकन प्रक्रिया पूर्ण करने हेतु मात्र दो दिन Portal खोलने हेतु अनुमति प्राप्त हुआ है।
अतः अनुरोध है कि स्नातक सत्र-2024-28 के नामांकन प्रक्रिया पूर्ण करने हेतु मात्र दो दिन (दिनांक 20.12.2024 से 21.12.2024 तक) पोर्टल खोला जाय ताकि नामांकन की Online प्रक्रिया सम्पन्न किया जा सकें। इस नामांकन का लाभ मात्र उन्ही छात्र/छात्राओं को होगा, जिन्होनें नामांकन हेतु Online आवेदन किया हो साथ ही जिनके पास Offer Letter उपलब्ध है।
मगध विश्वविद्यालय बोधगया के अंतर्गत स्नातक के एंजीभूत महाविद्यालय एवं संबद्ध महाविद्यालय में स्नातक की पढ़ाई होती है सत्र 2024 से 28 में बीए बीएससी बीकॉम में नामांकन हेतु आवेदन प्राप्त करने की प्रारंभिक तिथि 05-05-2024 से 28-05-2024 तक निर्धारित की गई है
फॉर्म अप्लाई करने की प्रक्रिया समाप्त होने के तट पश्चात मेघा सूची की तिथि निर्धारित की गई है
प्रथम मेघा सूची 01-07-2024 को प्रकाशित किए गए हैं विद्यार्थी प्रथम मेघा सूची में चयनित होते हैं तो उनके नामांकन करने की आखिरी तिथि 12-07-2024 है
इसके तट पश्चात बचे हुए सीटों पर दूसरा मेगा सूची एवं तृतीय मेघा सूची एवं स्पॉट नामांकन लिए जाएंगे
ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करने में लगने वाले शुल्क निम्नलिखित है
Gen. / BC-1 BC-2 / EWS : Rs. 600/-
SC / ST : Rs. 450/-
Payment Mode: Credit Card/ Debit Card/ UPI & Net Banking
(12वीं कक्षा में गलत रोल कोड या रोल नंबर भरने वाले उम्मीदवारों के ऑनलाईन आवेदन में कोई सुधार नही हो पायेगा। गलत रोल कोड या रोल नम्बर अपलोड करने की स्थिति में उनके आवेदन पत्र को डिलीट करना होगा। ऑनलाईन नामांकन प्रपत्र के लिए भुगतान करने से पहले सुनिष्चित हो लें की आपके द्वारा भरे गए सभी विवरण सही है। )
जिस अभ्यर्थी की 10 वीं की मार्कशीट में रोलकोड और रोलनंबर दोनों हैं, उन्हें इस प्रारूप में 10 वीं का रोलनंबर भरना होगा (रोलकोड – रोलनंबर)
(जिन उम्मीदवारों ने 2023 की परीक्षा में इंटरमीडिएट पास किया है और उन्हें अपना माइग्रेशन सर्टिफिकेट नहीं मिला हैए वे बिना माइग्रेशन सर्टिफिकेट के भी अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। हालांकि 2021 और उससे पहले के वर्षो में उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए माइग्रेशन सर्टिफिकेट अपलोड करना अनिवार्य है। )
(सीबीएसई बोर्ड के उम्मीदवारों को अपने अतिरिक्त विषयों के अंकों को जोड़े बिना प्राप्त अधिकतम अंक भरने होंगे। यदि वे डिग्री कोर्स में अतिरिक्त विषय के साथ अध्ययन करना चाहते हैं तो उन्हें अपने अनिवार्य पत्रों में से एक विषय को प्रतिस्थापित करना होगा और इसके स्थान पर अतिरिक्त विषय जोड़ना होगा।
उदाहरण :- यदि इंटरमीडिएट में विज्ञान में गणित एक मुख्य पेपर है और बायोलॉजी एक अतिरिक्त पेपर है और आप बायोलॉजी लेना चाहते हैं तो आपको बायोलॉजी पेपर के अंक और गणित पेपर के अंकों को अधिकतम अंकों से जोड़ना होगा और कुल अंक प्राप्त करना होगा । )
Applicants can edit following details of their profile. अभ्यर्थी अपनी प्रोफ़ाइल के इन विवरण को संपादित कर सकते है –
Father’s Name (पिता का नाम)
Mother’s Name (माता का नाम)
Religion (धर्म)
Category (श्रेणी)
Sub Category (उप – श्रेणी)
Minority Category (अल्पसंख्यक श्रेणी)
Economically Weaker Section (EWS) certificate (आर्थिक रूप से कमजोर (ई.डब्ल्यू.एस.) श्रेणी का प्रमाणपत्र)
Domicile (State)मूल निवास राज्य
Domicile Certificate No.(मूल निवास प्रमाणपत्र)
AADHAAR No.(आधार संख्या)
Permanent Address
Correspondence Address
Obtained marks of Intermediate and High school
Subject wise marks
College and course
IF You Satisfied By WWW.EXAMFIND.IN (Website) Please Like & Share More People (Thanks). | |||||||||
Important Links | |||||||||
Re- Open Online Apply ![]() |
Registration || Login | ||||||||
Re- Open Download Notification ![]() |
Click Here |
||||||||
Download Offer Letter |
Click Here |
||||||||
Download 1st Merit list |
General || BC I || BC II || SC || ST || EWS |
||||||||
Download 1st Cut off list |
Click Here |
||||||||
Check Seat Availity |
Click Here |
||||||||
Online Apply |
Registration || Login | ||||||||
Download Notification |
Click Here | ||||||||
Payment related complaint |
Click Here |
||||||||
Seat Availity | Click Here |
||||||||
Join Telegram | Click Here | ||||||||
Join WhatsApp | Click Here | ||||||||
Official Website | Click Here |