BD College Pg Semester-1 Admission 2025

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Post Name                 :   M.A,M.Sc Semester-3 Session 2025-27 Online Admisson Form Apply 2024
Published Date            30-06-2025
Short Information   :  कॉलेज एमए एमएससी एमकॉम शैक्षणिक सत्र 2024-26 सेमेस्टर 1 की नामांकन की तिथि घोषित कर दिया गया है । सभी छात्र एवं छात्राओं से अनुरोध है, नीचे दिए गए लिंग का प्रयोग करके आप अपना नामांकन ऑनलाइन कर सकेंगे । ऑनलाइन नामांकन करने से पूर्व आपको कॉलेज के द्वारा प्रकाशित किए गए नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़ें ।

 

BD College Patna
PG M.A M.Sc M.Com Session 2025-27 Semester-1 Admission 2025
www.examfind.in

 

स्रातकोत्तर – प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2025-27) के लिए PPU द्वारा इस महाविद्यालय के लिए प्रथम सूचि में चयनित सभी छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उनका वर्ष 2025 के लिए नामंकन प्रक्रिया ऑनलाइन सम्पादित होगा जो दिनांक 07 अगस्त 2025 से शुरू होकर 12 अगस्त 2025 शाम 05:00 बजे तक चलेगा। 12 अगस्त 2025 नामांकन की अंतिम तिथि है। ऑनलाइन नामाकन प्रक्रिया निमंलिखित प्रक्रियाओं को अपनाते हुए पूरी की जा सकेगी, महाविद्यालय के वेबसाइट लिंक- https://www.bdcollegepatna.ac.in/erp/login.php पर अपने को सत्यापित करने उपरान्त मांगी गयी सारी जानकारी ध्यानपूर्वक भरेंगे उसके उपरांत भुगतान प्रक्रिया पूर्ण करेंगे, अपना नवीन फोटो, हस्ताक्षर एवं मांगे गए सारे दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करेंगे।

ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया पूर्ण करने के उपरान्त भुगतान किये गए स्शीद की छाया प्रति को निमालिखित दस्तावेज के साथ संलग्न करेंगे >
> PPU द्वारा निर्गत COMMON APPLICATION FORM जो 25T…. से शुरू होता है
> मैट्रिक (X), इंटर (XII) एवं आातक उत्तीर्ण अंक पत्र की स्व-अभिप्रमाणित छाया प्रति
> महाविद्यालय परित्याग (CLC) प्रमाण पत्र की मूल प्रति
> बिहार राज्य का आवासीय प्रमाण पत्र
> जाति/आय प्रमाण पत्र की मूल प्रति (यदि जाति/आय लाभ के आधार पे नामांकन हुआ है)
> वचनबद्धता (UNDERETAKING)
– चयनित विषय की जानकारी निर्धारित प्रपत्र पर अंकित उपरोक्त को एक साथ नत्थी कर सभी प्रमाण पत्रों की जांच हेतु सम्बंधित विभाग में जमा कराना सुनिश्चित करेंगे, विना प्रपत्र जांच के सत्यापन स्वीकार नही होगा।

नामांकन शुल्क
1. विज्ञान संकाय के लिए रु.2,560/- + रु.500/- (प्रायोगिक शुल्क) रु.25/- (प्रोसेसिंग शुल्क) = रु3,085/-
2. वाणिज्य संकाय के लिए रु.2,560/- रु.25/- (प्रोसेसिंग शुल्क) = रु.2,585/-
3. कला संकाय के लिए A. रु.2,560/- + रु.25/-(प्रोसेसिंग शुल्क) = रु.2,585/-
  B. रु.2,560/- + रु.25/-(प्रोसेसिंग शुल्क) + रु.500/- (प्रायोगिक शुल्क केवल मनोविज्ञान एवं भूगोल विषय) = रु.3,085/-
राज्य सरकार के दिशा-निर्देश के आलोक में SC/ST एवं सभी कोटि की छात्राओं का नामांकन शुल्क शून्य है। भुगतान उपरान्त,ऑनलाइन नामांकन शुल्क भुगतान किये रशीद की छाया प्रति के साथ उपरोक्त सभी सत्यापित प्रपत्रों को A4 साइज़ लिफाफे में डाल कर सम्बंधित विभाग में जमा करेंगे,जमा नहीं करने वाले छात्र-छात्राओं का नामांकन सत्यापित नहीं हो पायेगा और इसके लिए सम्बंधित छात्र-छात्राएं ही जिम्मेवार होंगे।

नोट:- नामांकन सत्यापित होने के बाद उनके पंजीकृत मोवाइल नंबर पर PPU द्वारा नामांकन सत्यापन का संदेश जाएगा उनका नामांकन सत्यापन हुआ है या नहीं सम्बंधित छात्र-छात्राएं यह अवश्य सुनिश्चित कर लेंगे,अगर पंजीकृत मोबाइल पर दिनांक 12/08/2025 तक नामांकन सत्यापन का संदेश नही प्राप्त होता है तो अविलम्ब महाविद्यालय कार्यालय से दिनांक 13/08/2025 शाम 05:00 बजे तक संपर्क करेंगे कि उनका नामांकन सत्यापन क्यूँ नहीं हुआ है?अंतिम तिथि के बाद किसी दावे पर कोई विचार नहीं किया जाएगा और महाविद्यालय को तय समय में संपर्क नहीं करने कि स्थिति में अगर नाम्नाकन सत्यापन नहीं होता है तो इसके लिए सम्बंधित छात्र-छात्राएं जिम्मेवार होंगे। नामांकन हेतु उपरोक्त दिशा-निर्देश का अक्षरशः पालन नहीं करने की स्थिति में नामांकन सम्बन्धी किसी परेशानी के लिए सम्बंधित छात्र-छात्राएं जिम्मेवार होंगे, नामांकन उपरांत किसी भी प्रमाण पत्र या व्यक्तिगत जानकारी में कोई भी गड़बड़ी पायी जाती है तो तत्क्षण सम्बंधित गड़बड़ी वाले छात्र-छात्रा का नामांकन रद्द कर दिया जाएगा और कोई शुल्क वापस नही होगा,किसी भी प्रकार की गड़बड़ी /धोखा के चलते नामांकन सम्बन्धी किसी परेशानी के लिए सम्बंधित छात्र-छात्राएं जिम्मेवार होंगे।
नामांकन PPU,PATNA द्वारा जारी की गयी तिथि पर ही होगी।

 

नोट: नामांकन फॉर्म भरने के लिए इस व्हाट्सएप पर 7319787790 डॉक्यूमेंट भेजें
IF You Satisfied By www.examfind.in (Website) Please Like & Share More People (Thanks).
Important Links
Semester-1 Admission 2025 Registration || Login
UNDER-TAKING Form Click Here
Download Notification Click Here
Download Merit List
Click Here
Join Telegram Channel  ||  Group
Join WhatsApp Click Here
Official Website Click Here

 

Thank You

Leave a Comment